Main Slideउत्तराखंडव्यापार
उत्तरकाशी में किसान आउटलेट बना 5,000 ग्रामीण परिवारों की कमाई का ज़रिया
डीएम की पहल को मुख्य सचिव, उत्तराखंड उत्पल कुमार सिंह ने सराहा
उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में रहने वाले किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक अच्छा प्रयास शुरू किया है। उत्तरकाशी में जिला उद्योग केन्द्र परिसर उत्तरकाशी बाजार में संचालित किसान आउटलेट में किसानों के उत्पादों को अच्छे रेट पर बेचा जा रहा है।
शनिवार को इस आउटलेट का निरीक्षण उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने किया। किसान आउटलेट को देख कर उन्होंने उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चैहान को इस पहल की शुरूआत करने के लिए बधाई भी दी।
उत्तराखंड में मौजूदा समय में इस मिल्क पार्लर में करीब 5,000 ग्रामीण परिवारों से दूध व दूसरे उत्पादों को इकट्ठा किया जा रहा है। जिससे इस योजना से उन परिवारों की आय बढ़ाई जा सके।
मुख्य सचिव ने स्थानीय उत्पाद सामाग्री का निरीक्षण कर उत्पादों की बिक्री की जानकारी ली। किसान आउटलेट में उन्होंने किसान मिल्क पार्लर का भी निरीक्षण किया। इस पार्लर में स्थानीय स्तर से संकलित दूध से बनाए गए कई तरह की खाद्य सामग्री और फ्लेवर्ड मिल्क पेय के बारे में जानकारी ली।