केदारनाथ मंदिर के खुले कपाट, हज़ारों श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन
05 मई तक लें लेज़र शो का मज़ा
उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के कपाट रविवार सुबह 6:15 बजे पूरे विधि-विधान के साथ खोले गए। गर्भगृह के कपाट खुलने पर राज्यपाल केके पॉल और विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। इसके बाद आम जनता के लिए कपाट खोले गए।
केदारपुरी में रविवार सुबह चार बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। सबसे पहले डोली को मंदिर के अंदर प्रवेश कराया गया। इसी बीच बाबा का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक जैसे अनुष्ठान पूरे किए गए।
इस वर्ष भगवान केदारनाथ के मंदिर को 20 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। फूलों के साथ बेलपत्री, आम और पीपल के पत्तों की माला भी प्रयोग की गई है। बाबा केदारनाथ अब अगले छह महीने तक केदारपुरी में विराजेंगे।
सात दिनों तक लें लेज़र शो का मज़ा
इस बार केदारनाथ धाम पर आए लोग लेज़र शो का मज़ा ले पाएंगे। इस लेज़र शो के ज़रिए श्रद्धालु भगवान शिव की महिमा भी देख सकेंगे। यह लेज़र शो 28 अप्रैल से 7 दिनों तक जारी रहेगा।
हांगकांग में बना यह लेज़र शो को 5 मई तक रोजाना 25-25 मिनट के लिए दिखाया जाएगा। लेज़र शो को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी उत्साहित हैं। इस खास आयोजन के बारे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया, ” इस लेज़र शो में केदारनाथ जी के प्रादुर्भाव से लेकर 2013 तक के इतिहास को 20-25 मिनट में दिखाया जाएगा। हांगकांग में तैयार इस शो को धार्मिक रूप से जानकार लोगों को दिखाकर पास किया गया है।”
चारधाम यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने इस बार गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे ज़रूरी इंतजाम किए गए हैं।