IANS

यातायात नियमों का पालन करें, दुर्घटनाएं कम होंगी : योगी

लखनऊ, 28 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर लोग स्वयं व दूसरों की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे तो दुर्घटनाएं कम होंगी।

मुख्यमंत्री ने यह बात अपने सरकारी आवास पर परिवहन विभाग द्वारा आयोजित ‘परिवहन सुरक्षा रैली’ (रन फॉर सेफ्टी) के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। यह कार्यक्रम परिवहन विभाग द्वारा मनाए जा रहे 29वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया है। संबोधन के बाद योगी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

योगी ने कहा कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा वर्तमान समय में एक गंभीर चुनौती है। सुरक्षित सड़क यात्रा के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक मोटर वाहन चालक सड़क का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहे। उत्तर प्रदेश में सड़क पर वाहन चलाने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। अत: सड़क यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए यातायात नियमों के प्रति जागरूकता आवश्यक है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। रोड इंजीनियरिंग में सुधार करने के साथ-साथ ब्लैक स्पॉट्स के सुधार की कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने कहा कि छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाने के लिए बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी अध्याय को सम्मिलित किया गया है। सड़क सुरक्षा ऑडिट को सड़कों के निर्माण में अनिवार्य बनाया गया है। चालकों के स्वास्थ्य, विशेषकर आंखों के परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close