उप्र : पूर्णागिरि मंदिर से लौटी कार पेड़ से टकराई, 3 मरे
पीलीभीत, 28 अप्रैल (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के कोतवाली क्षेत्र में टकनपुर हाइवे पर मां पूर्णागिरि मंदिर में मुंडन संस्कार करवाकर लौट रही श्रद्धालुओं की कार शनिवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बच्चे समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण हुआ।
पुलिस के मुताबिक, बरेली जनपद थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव अंतपुर निवासी हाकिम (45) पुत्र रजिस्टर सिंह, उनकी पत्नी सीमा (42) उनके तीन बेटे वोबी (18), राहुल (10) व तीन का बच्चा, भाई दीवान सिंह (32) और बहन ज्ञाना देवी पत्नी रजनीश (30) और कार चालक सुनील कुमार सभी लोग तीन साल के बेटे के मुंडन संस्कार के लिए शुक्रवार को मां पूर्णागिरि मंदिर गए थे।
शनिवार सुबह सभी लोग मुंडन संस्कार के बाद घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में टनकपुर हाइवे पर गत्ता फैक्ट्री के पास उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दीवान सिंह (32), ज्ञाना देवी (30) और राहुल पुत्र हाकिम (10) की मात हो गई। वहीं हाकिम, सीमा, वोबी, तीन साल का बच्चा और चालक सुनील कुमार घायल हो गए।
राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।