ओएमएफईडी, एनडीडीबी में ओडिशा में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए समझौता
भुवनेश्वर, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| ओडिशा स्टेट कॉपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्श फेडरेशन (ओएमएफईडी) ने शनिवार को नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के साथ राज्य में पांच लाख लीटर क्षमता का आधुनिक डेयरी संयंत्र स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा, इससे ओएमएफईडी की दूध प्रसंस्करण क्षमता वर्तमान के 6.4 लाख लीटर प्रतिदिन से बढ़कर 12 लाख लीटर प्रतिदिन हो जाएगी।
इसके अलावा ओएमएफईडी ने शनिवार को दो नए उत्पाद – विटामिन फोर्टिफाइड दूध और गाय दूध लांच किया, जिससे चार लाख से अधिक पशुपालकों और राज्य के लाखों उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पशु संसाधन क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा की गई लगातार और नई पहलों के कारण, राज्य में दूध उत्पादन वित्त वर्ष 2009-10 के 45 लाख लीटर रोजाना से बढ़कर वित्त वर्ष 2017-18 में 56 लाख लीटर रोजाना हो गया।