IANS

सीके नायडू अवार्ड के लिए अंशुमन और पंकज नामित

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तीन सदस्यीय समिति ने शनिवार को राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके अंशुमन गायकवाड़ और सलामी बल्लेबाज दिवंगत पंकज रॉय के नाम की सिफारिश सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए की है।

बोर्ड ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

वहीं समिति ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी तथा पूर्व बल्लेबाज सुधा शाह को भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (महिला) देने की सिफराशि की है।

बोर्ड ने बयान में कहा, पूर्व बल्लेबाज और दो बार राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके अंशुमन गायकवाड़, पूर्व सलामी बल्लेबाज दिवंगत पंकज रॉय ने नामों की सिफारिश सीके. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए की गई है।

समिति ने अंशुमन का नाम 2017-18 सत्र के लिए नामित किया तो वहीं पंकज का नाम 2016-17 सत्र के लिए।

इन नामों की सिफारिश तीन सदस्यीय समिति ने की है जिसमें बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सीके. खन्ना, कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी, और वरिष्ठ पत्रकार एन.राम के नाम शामिल हैं।

बयान के मुताबिक, समिति ने भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी, सुधा शाह के नाम की सिफारिश महिला वर्ग में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए की है।

इडुल्जी का नाम 2016-17 सत्र के लिए नामित हुआ है तो वहीं सुधा का 2017-18 सत्र के लिए।

समिति ने बीसीसीआई के विशेष अवार्ड के लिए अब्बास अली बेग, दिवंगत नारेन तामहाने (दोनों को 2016-17 के लिए) और दिवंगत बुधी कुंदेरान के नामों की सिफारिश 2017-18 सत्र के लिए की है।

बीसीसीआई का यह वार्षिक अवार्ड भारत और अफगानिस्तान के बीच बेंगलुरू में होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले दिए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close