बोलियों के मूल्यांकन के लिए फोर्टिस बोर्ड की 10 मई को बैठक
मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| फोर्टिस हेल्थकेयर ने शनिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल (बोर्ड) की 10 मई को बैठक होगी, जिसमें कंपनी की बिक्री के लिए ‘विशेषज्ञ सलाहकार समिति’ (ईएसी) की सिफारिशों पर विचार किया जाएगा। ईएसी ने वित्तीय निवेश के सभी बाध्यकारी पेशकशों का आकलन कर अपनी सिफारिशें बोर्ड को भेजी है।
नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि ईएसी में अब केवल दो सदस्य हैं, जिनके नाम दीपक कपूर और ललित भसीन हैं। इससे पहले रेणुका कामनाथ ने ईएसी से इस्तीफा दे दिया था। वे आईसीआईसीआई वेंचर्स की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुकी हैं।
कंपनी ने शेयर बाजार को सूचित किया कि उसके बोर्ड ने प्रबंधन को निर्देश दिया है कि बोलियों के संबंध में बोर्ड को सलाह देने और मदद करने के लिए वे दूसरा स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार नियुक्त करें।
कंपनी के बोर्ड को फोर्टिस को खरीदने के लिए हीरो एंटरप्राइज इनवेस्टमेंट ऑफिस और द बर्मन फैमिली ऑफिस, फोर्सन हेल्थ होल्डिंग्स, आईएचएच हेल्थकेयर बरहाद, मणिपाल हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज और रेडिएंट लाइफ केयर से बोलियां प्राप्त हुई हैं।