IANS
यूईएफए ने मैड्रिड-आर्सेनल मैच मामले की जांच शुरू की
मैड्रिड, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| यूरोपियन फुटबाल संघ (यूईएएफए) ने आर्सेनल और एटलेटिको मेड्रिड के बीच यूरोपा लीग सेमीफाइनल के पहले चरण के मैच के दौरान कोच और रेफरी के बीच हुई झड़प मामले की जांच शुरू कर दी है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में गुरुवार को आर्सेनल और मैड्रिड के बीच मैच के 13वें मिनट में रेफरी क्लेमेंट तुरपीन ने कोच डिएगो सिमोओने को वापस स्टैंड में भेज दिया था। सिमोओने एटलेटिको के डिफेंडर सिमे वर्सालज्को को वापस भेजने का विरोध कर रहे थे।
यूईएफए की नैतिक और अनुशासन समिति ने एटलेटिको के दर्शकों की भी आलोचना की जिन्होंने मैदान में चीजें फेंकी थी।
यूईएफए ने एक बयान में कहा, यूईएफए की नैतिक एवं अनुशासन ईकाई इस मामले को चार मई को हल करेगीा।