IANS

लॉस एंजेल्स में आसमान में दौड़ेगी ट्राम

लॉस एंजेल्स, 27 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिका के लॉस एंजेल्स में अब आसमान में ट्राम दौड़ेगी। लॉस एंजेल्स के महापौर एरिक गार्सेटी ने हवाई ट्राम बनाने के प्रस्ताव की घोषणा की है।

शहर के यूनियन स्टेशन से डॉजर स्टेडियम तक यात्रियों के आवागमन के लिए हवाई ट्राम चलाने की योजना है, जिससे यातायात में सहूलियत के साथ-साथ पार्किं ग की समस्या का समाधान होगा।

समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, गार्सेटी ने गुरुवार को मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की एक बैठक में इस योजना का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद उनके कार्यालय की ओर से इसकी एक वीडियो क्लिप जारी की गई।

वीडियो के अनुसार, स्टेडियम में हर मैच को देखने के इच्छुक लोगों की वहां भारी तादाद रहती है। हमेशा हजारों की संख्या में पर्यटक हमेशा इकट्ठा होते हैं, जबकि गंडोला (नाव) से हर घंटे सिर्फ 5,000 लोग ही स्टेडियम पहुंच पाते हैं।

ट्राम प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 12.5 करोड़ डॉलर है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close