IANS

एप्पल ने बंद किया ‘एयरपोर्ट’ वाई-फाई राउटर

सैन फ्रैंसिस्को, 27 अप्रैल (आईएएनएस)| मौजूदा दौर में जब वाई-फाई की उपलब्धता आसान हो गई है तब एप्पल ने आधिकारिक तौर पर अपना ‘एयरपोर्ट’ वाई-फाई बंद करने का फैसला लिया है।

अमेरिका के कूपर्टीनो स्थित प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एप्पल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर सपोर्ट प्रदान करना जारी रखेगी, लेकिन एयरपोर्ट एक्सप्रेस, एयरपोर्ट एक्सट्रीम और एयरपोर्ट टाइम कैप्सुल जैसी युक्तियां तभी उपलब्ध होगी जब आपूर्ति ठप पड़ जाएगी।

प्रौद्योगिकी संबंधी समाचार देने वाली एंगैजेट ने अपनी रिपोर्ट में गुरुवार को एप्पल के प्रवक्ता के उस बयान का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा, हम एयरपोर्ट बेस स्टेशन के उत्पादों को बंद करने जा रहे हैं। ये उत्पाद एप्पल डॉट कॉम, एप्पल रिटेल स्टोर और एप्पल ऑथोराइज्ड रीसेलर के माध्यम से तभी उपलब्ध होंगे तब आपूर्ति (वाई-फाई) ठप हो जाएगी।

एप्पल ने अपना एयरपोर्ट लाइन उत्पाद 1999 में लांच किया था।

कंपनी एयरपोर्ट बेस स्टेशनों को अगले पांच साल तक सेवा व वर्तमान पीढ़ी के पार्ट्स मुहैया करवाएगी।

एप्पल ने जनवारी में थर्ड पार्टी राउटर बेचना शुरू करने और लिंकसिस वेलॉप मेश वाई-फाई सिस्टम की पेशकश करने के बाद एयरपोर्ट यूनिट को बंद कर दिया था।

उधर, मैकरूमर्स ने एक रिपोर्ट में कहा, हालांकि आईफोन विनिर्माता ने अब तक आधिकारिक तौर पर उत्पादों की कीमत नहीं घटाई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close