IANS

छग : 90 विधानसभा क्षेत्रों में लगेंगे ‘हमर संग जोगी कैंप’

रायपुर, 27 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (छजकां) के प्रमुख अजीत जोगी प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 20 हजार गांवों में ‘हमर संग जोगी कैंप’ लगाएंगे।

पार्टी ने इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश के हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी है। कई कार्यकर्ताओं को शराबबंदी, बेरोजगारी, नक्सली जैसे अलग-अलग मुद्दों पर बकायदा भाषण तैयार कर आने को कहा गया है, ताकि चुनावी बिसात पर सजाने से पहले अनौपचारिक तौर पर प्रत्याशियों को परख लिया जाए।

छजकां के प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि 29 अप्रैल को अजीत जोगी के जन्मदिन पर साइंस कॉलेज मैदान में महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की जनता के बीच जोगी की काफी लोकप्रियता है और पार्टी को मिल रहे भरपूर जनसमर्थन को देखते हुए उनके जन्मदिन पर अब तक की सबसे बड़ी जनसभा होगी।

उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को प्रदेशभर के हजारों कार्यकर्ताओं के बीच जोगी अपने मिशन ‘साथ दो 72’ का आगाज करेंगे। विधानसभा चुनावों में 72 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर इस दिन से पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोर शोर से अपने काम में जुट जाएंगे।

डे ने कहा कि मिशन ‘साथ दो 72’ केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि जोगी और जनता के बीच की अभिव्यक्ति है। छजकां ने राज्यहित और जनहित के लिए चलाए जा रहे आंदलनों को मिल रहे भारी जनसमर्थन से स्पष्ट है कि भाजपा राज से त्रस्त जनता अब जोगी का साथ चाहती है।

उन्होंने कहा कि पार्टी का घोषणापत्र हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग जारी किया जाएगा। मिशन ‘साथ दो 72’ के प्रथम चरण के अंतर्गत 7 मई से 7 जुलाई तक 7 बिंदुओं पर बूथस्तर पर प्रदेश व्यापी जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत 90 विधानसभा क्षेत्रों के 20,000 से ज्यादा गांवों में पहुंचकर ‘हमर संग जोगी कैंप’ लगाए जाएंगे। इससे पहले कार्यकर्ता हर घर में जाकर लोगों को कैंप में आने के लिए आमंत्रित करेंगे।

डे के मुताबिक, जोगी की तरफ से सबको उनके काबिज घर और जमीन का जोगी पट्टा देने का वादा लिखित में दिया जाएगा। एसएमएस और वाट्सएप पर मोबाइल फॉर्म की मदद से समस्त बेरोजगारों को जॉब गारंटी नंबर देकर पंजीकृत किया जाएगा। सरकार बनने के बाद रोजगार/स्वरोजगार मिलने तक हर बेरोजगार के बैंक खाते में उसकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मासिक भत्ता सीधे जमा होगा।

उन्होंने बताया कि गांव के सभी जलस्रोतों से जल को एक कमंडल में एकत्रित कर, उस जल की विधिवत आरती होगी और गांव वाले छत्तीसगढ़ के पानी पर छत्तीसगढ़ के वासियों को पहला अधिकार दिलाने का अपने हाथ में चावल और जल लेकर संकल्प लेंगे। बूथवार जोगी महिला वाहिनी का गठन होगा।

डे ने बताया कि पन्ना मितान साथ बैठकर बूथ जीतने की रणनीति तैयार करेंगे। सभी गांव वाले पूर्ण शराबबंदी लागू करने का संकल्प लेंगे। गांव के लोगों की समस्याओं का संकलन होगा और संकलित समास्याओं का बंडल तहसील या जिला कार्यालय को सौंप कर उनका निराकरण करने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम दिया जाएगा। उसके बाद तहसील व कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close