आईएएएफ के महिला एथलीट टेस्टोस्टेरोन नियम से दक्षिण अफ्रीका नाखुश
जोहान्सबर्ग, 27 अप्रैल (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका ने अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के उस नए नियम पर असंतोष व्यक्त किया है जिसमें कहा गया है कि उच्च टेस्टोस्टेरोन वाली एथलीटों को दवा लेनी होगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दक्षिण अफ्रीकी स्पोर्ट्स महासंघ और ओलंपिक कमेटी (सास्कोक) के हवाले से गुरुवार को बताया कि इससे उसकी एथलीट कोस्टर सेमेनिया पर प्रभाव पड़ता है, ‘जिनका नाम प्रचार करने वालों द्वारा फिर से खींचा जा रहा है।’
सास्कोक ने कहा कि वह इस नए नियम से चिंतित है क्योंकि इससे एथलीटों का अधिकार और गोपनीयता प्रभावित हो रही है।
सास्कोक के अध्यक्ष गिदोन सैम ने कहा, हमें लगता है कि एक खेल आंदोलन के रूप में, हमें इन चीजों पर सही माहौल में बहस करने की अनुमति दी जानी चाहिए। एथलीटों की गरिमा की तथा मानवाधिकारों की रक्षा हमारा शीर्ष एजेंडा होना चाहिए।