माइक्रोसॉफ्ट का राजस्व 26.8 अरब डॉलर
सैन फ्रांसिस्को, 27 अप्रैल (आईएएनएस)| ऑफिस और क्लाउड समाधान की लगातार हो रही अच्छी बिक्री के कारण 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में माइकोसॉफ्ट का राजस्व 26.8 अरब डॉलर और मुनाफा 7.4 अरब डॉलर दर्ज किया गया।
समीक्षाधीन अवधि में प्रौद्योगिकी दिग्गज ने एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में राजस्व में 16 फीसदी और मुनाफे में 35 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा, इस तिमाही में हमारे परिणाम लोगों का और संगठनों का माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड पर भरोसे को दर्शाता है। हम ग्राहकों को अलग-अलग मूल्य प्रदान करने के लिए आधारभूत संरचना, एआई, उत्पादकता और व्यावसायिक एप्लिकेशनों की प्रमुख विकास श्रेणियों में नवाचार कर रहे हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य वित्त अधिकारी एमी हुड ने बताया, हमने दोहरे अंकों में राजस्व और परिचालन मुनाफा प्राप्त किया है, जिसमें हमारे वाणिज्यिक क्लाउड राजस्व का 58 फीसदी योगदान है।
अजूरे क्लाउड के राजस्व में 93 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।