आईएस यूरोप की ओर विस्थापन को बढ़ावा दे रहा : संयुक्त राष्ट्र
ब्रसेल्स, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रमुख ने कहा कि सीरिया छोड़ रहे इस्लामिक स्टेट (आईएस) का कमांडर अफ्रीका में कट्टरवादी समूहों के साथ मिलकर यूरोप जाने के लिए विसथापन की नई लहर को बढ़ावा देने की साजिश रच रहा है।
गार्डियन की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कैरोलिना के पूर्व रिपब्लिकन गवर्नर डेविड बेस्ले ने कहा कि यूरोप को अफ्रीक के साहेल क्षेत्र के चरमपंथियों की रणनीति के प्रति सर्तक रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सीरिया से जबरन निकाले गए लोग स्थानीय आतंकवादी समूह दोनों साथ मिलकर खाद्य संकट को भर्ती के औजार के रूप में इस्तेमाल कर लाखों अफ्रीकियों को यूरोप की तरफ धकेल रहे हैं।
बेस्ले ने गार्डियन से कहा, आप सालों पहले जो हुआ उसी तरह के, बल्कि उससे ज्यादा आईएसआईएस व चरमपंथी समूहों के घुसपैठ प्रवासन का सामना करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, जो हमारे यहां आ रहे हैं, वे यूरोप में प्रवासन के लिए चरमपंथी समूहों जैसे बोको हराम व अल कायदा के साथ साझेदारी कर रहे हैं, जहां वे घुसपैठ और अराजकता फैला सकते हैं।