चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल का अगला दौर अभी बाकी है : जिदान
म्यूनिख, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड फुटबाल टीम के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान का कहना है कि भले ही चैम्पियंस लीग सेमीफाइनल के पहले दौर में उनकी टीम को जीत मिली हो, लेकिन अब भी दूसरे दौर का मैच बाकी है।
रियल ने बुधवार रात को खेले गए पहले दौर के सेमीफाइनल में बायर्न म्यूनिख को उसी के घर में 2-1 से मात दी।
जिदान के क्लब रियल की नजर लगातार तीसरी बार चैम्पियंस लीग खिताब पर कब्जा करने की है। बायर्न क्लब भी मंगलवार को खेले जाने वाले दूसरे दौर में पासा पलटने की पूरी कोशिश करेगा।
मैच के बाद एक बयान में जिदान ने कहा, मैं इस जीत से काफी खुश हूं। हमारे लिए यह काफी मुश्किल मैच था, खासकर शुरुआती दौर और पहले हाफ में।
जिदान ने कहा, हमें इस मैच पर अपना दबदबा बनाने में थोड़ा समय लगा। हमने पहला गोल तो किया, लेकिन दो गोल आसानी से दे दिए। इसके अलावा, हम कई अवसरों का फायदा नहीं उठा पाए। हमारे सामने अब भी दूसरे दौर का मैच है।