डेटा एनालिटिक्स कंपनी क्लिक ने डेटा लिटरेसी एजुकेशन प्रोग्राम की शुरुआत की
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| डेटा एनालिटिक्स कंपनी क्लिक ने गुरुवार को नए डेटा लिटरेसी एजुकेशन प्रोग्राम की उपलब्धता की घोषणा की।
यह व्यक्तियों और संगठनों को तेजी से बढ़ते डेटा-सेंट्रिक वल्र्ड में बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन की नई लहर को अपनाने में मदद करेगा। क्लिक ने दुनियाभर के लीडर्स, वर्कर्स और स्टूडेंट्स को एनालिटिक्स इकोनॉमी में अपनी भूमिका के लिए बेहतर तरीके से तैयार होने में मदद करने का यह प्रयास पहले ही पहुंचा दिया है। यह व्यापक स्तर पर कम्युनिटी के लिए वैल्यू एडेड सर्विस के तौर पर निवेश करना जारी रखेगा।
नए प्रोग्राम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति डेटा को समझने, उसका विश्लेषण करने और इस्तेमाल करने के लिए सशक्त बने। लर्निग प्रोडक्ट एग्नोस्टिक का निर्माण व्यापक स्तर पर स्वीकार किए गए डेटा, एनालिटिक्स और आंकड़ों से जुड़ी अवधारणाओं के इर्द-गिर्द किया गया है।
क्लिक की ओर से कराए गए सर्वे में पाया गया कि दुनियाभर में सभी स्तरों की कंपनियों में डेटा लिटरेसी स्किल्स में बहुत बड़ा अंतर है। सर्वेक्षण यह भी बताया गया कि डेटा स्किल्स उन्हें उनके नियोक्ता के लिए ज्यादा मूल्यवान बना सकता है।
क्लिक डेटा लिटरेसी एजुकेशन प्रोग्राम को अंतरों को पाटने के लिए डिजाइन किया गया है और दुनियाभर के मौजूदा और भविष्य के कर्मचारियों को इसका फायदा मिल सकता है।