अमेरिकन एक्सप्रेस ने साक्षरता के लिए दिया 99,000 डॉलर का दान
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिकन एक्सप्रेस ने गुरुवार को अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन को 99,000 डॉलर अनुदान दिया है, जिसका उपयोग संस्था दिल्ली/एनसीआर एवं राजस्थान में वंचित स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सुविधा देकर साक्षरता को प्रोत्साहित करने में करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि अमेरिकन एक्सप्रेस इंडिया ने दिल्ली/एनसीआर और राजस्थान में वंचित स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराकर साक्षरता को प्रोत्साहित करने की अपनी पहल के तहत अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन को 99,000 डॉलर (करीब 65 लाख रुपये) अनुदान दिया है।
इस अनुदान से अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा की गई ‘डिजिटल इक्वालाइजर’ पहल को सहयोग मिलेगा। यह अनुदान यूएसआईएसपीएफ (यूएस इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम) द्वारा आयोजित एक समारोह में भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ आई. जस्टर की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प, इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज अदलखा ने कहा, अमेरिकन एक्सप्रेस का मानना है कि समुदायों की सेवा करना न केवल सफलतापूर्वक कारोबार चलाने का हिस्सा है, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हमारा फर्ज है। हमारी कंपनी हर दिन ग्राहकों को विश्व का सर्वोत्तम अनुभव उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता उसी दृष्टिकोण का स्वभाविक विस्तार है।