IANS
उप्र : एटीएम कोड हैक कर छात्रा के खाते से 5 लाख रुपये निकाले
बांदा, 26 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में साइबर अपराधियों ने यहां के कालीचरण निगम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केसीएनआईटी) में बीएड की पढ़ाई कर रही एक छात्रा का एटीएम कोड हैक कर उसके खाते से जालसाजों ने करीब पांच लाख रुपये निकाल लिए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक शालिनी ने गुरुवार को बताया कि केसीएनआईटी से बीएड की पढ़ाई कर रही छात्रा शालिनी जैन के एटीएम कोड को हैक कर सालसाजों ने एक माह के भीतर उसके खाते से करीब पांच लाख रुपये निकाल लिए हैं। पुलिस शहर कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम टीम को एटीएम मशीनों में क्लोनिंग चिप की जांच करने को कहा गया है, साथ ही आस-पास के जिलों में हुई ऐसी घटनाओं के आंकड़े भी जुटाए जा रहे हैं।