बैडमिटन : सायना, सिंधु, श्रीकांत एशियाई चैम्पियनशिप के क्र्वाटर फाइनल में
वुहान (चीन), 26 अप्रैल (आईएएनएस)| भारत की अग्रणी महिला खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल ने यहां जारी एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
वहीं पुरुष वर्ग में किदाम्बी श्रीकांत, एच.एस. प्रणॉय भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं, लेकिन बी साई प्रणीत दूसरे दौर में हार कर बाहर हो गए हैं।
सिंधु ने चीन की चेन जियाओजिन को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12 21-15 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में उनके सामने दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून की चुनौती होगी जिन्होंने इंडोनेशिया की बुसानान ओनग्बामरुनग्फान को 21-14, 21-12 से शिकस्त दी।
सायना ने चीन की गाओ फैंगजेई को महज 40 मिनट में 21-18, 21-8 से मात दी। सायना अंतिम-8 के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की ली जैंग मी से भिड़ेंगी। ली ने इंडोनेशिया की रातचानोन इंतानोन को 19-21, 21-17, 21-15 से हराया।
पुरुष एकल वर्ग में श्रीकांत को ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ी। उनके विपक्षी हांग कांग के वोंग विंग की विसेंट पहले गेम में 2-7 से पिछड़ने के बाद रिटायर हो गए। श्रीकांत का सामना अगले दौर में ली चोंग वेई से होगा।
प्रणॉय ने चीनी ताइपे के वांग जु वेई को 16-21, 21-14, 21-12 से मात दी। वहीं बी. साई प्रणीत को चीन के चेन लोंग ने 21-12, 21-21 से मात दी। प्रणॉय अगले दौर में दक्षिण कोरिया के सान वान हो से भिड़ेंगे।