अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर बैठक से पूर्व मून-ट्रंप मुलाकात संभव
सियोल, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| मई में उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से मुलाकात से पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका के राष्ट्रपतियों मून जे-इन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हो सकती है।
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से यह जानकारी बुधवार को दी गई।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग युई-योंग और उनके अमेरिकी समकक्ष जॉन बोल्टन के बीच मंगलवार को वाशिंगटन में मुलाकात हुई और सहमति बनी कि मून और ट्रंप को मई में प्रस्तावित सियोल-प्योंगयांग शिखर बैठक के बाद अपने विचार साझा करने चाहिए।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता यून योंग-चान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, वे इस बात पर सहमत हुए कि राष्ट्रपति मून और राष्ट्रपति ट्रंप दक्षिण-उत्तर कोरिया सम्मेलन के तुरंत बाद फोन पर वार्ता करेंगे और इस सम्मेलन के परिणाम को साझा करेंगे।
समाचार एजेंसी एफे ने यून के हवाले से कहा, अमेरिका-उत्तर कोरिया सम्मेलन के पहले दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बैठक कराने की कोशिश करने पर भी सहमत हो गए हैं।
दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच 11 सालों में पहली बार द्विपक्षीय बैठक होगी और यह उत्तर और दक्षिण कोरिया को विभाजित करने वाली सीमा पर होगी।