IANS

बंगाल में लोकतंत्र नहीं : सोमनाथ

कोलकाता, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल में लोगों के मतदान के अधिकार और पंचायत चुनाव लड़ने से ‘रोके’ जाने पर ‘गंभीर चिंता’ व्यक्त करते हुए लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोई लोकतंत्र नहीं रह गया है और राज्य उस स्थिति की तरफ बढ़ रहा है, जहां संविधान के अनुच्छेद 356 को लागू करने की मांग की जा सकती है।

चटर्जी ने कहा, यह अवश्विसनीय है। यहां तक कि लोगों को उनके न्यूनतम अधिकारों से भी जबरन वंचित किया जा रहा है। यहां लोकतंत्र नाममात्र भी नहीं बचा है। यह न केवल खेदजनक है, बल्कि गहरी चिंता का विषय है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close