IANS

जेपी हॉस्पिटल में 103 साल के बुजुर्ग का हिप रिप्लेसमेंट

नोएडा, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में 103 साल के बुजुर्ग की सर्जरी करके सफलतापूर्वक हिप रिप्लेसमेन्ट किया गया।

अस्पताल के आथोर्पेडिक डिपार्टमेन्ट के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. संजय गुप्ता की अगुवाई में आथोर्पेडिक एवं जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट सर्जन की टीम ने बुजुर्ग की सफल हिप रिप्लेसमेन्ट सर्जरी की। झारखंड के मोहम्मद बंधु बख्श के दाएं कूल्हे की हड्डी तीन महीने पहले टूट गई थी।

डॉ. संजय गुप्ता ने बताया मरीज को सही इलाज नहीं मिला था, इसलिए समय के साथ उनकी हालत खराब होती जा रही थी। उनका हिलना-डुलना मुश्किल हो गया था, वह बिस्तर पर लेटे रहते थे

डॉ गुप्ता के सहयोगी व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद उस्मान खान ने बताया, बंधु बख्श का मामला बहुत जटिल और चुनौतीपूर्ण था। उनकी उम्र, इलाज में देरी तथा दिल एवं अन्य अंगों की बीमारियों के चलते सर्जरी जोखिम भरी थी। सर्जरी के दौरान हमारी आईसीयू टीम और क्रिटिकल केयर युनिट किसी भी मुश्किल का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार थी।

डॉ खान ने बताया, सफल सर्जरी के बाद उन्हें दो दिन तक आईसीयू में रखा गया, इसके बाद वार्ड में भेज दिया गया। जहां नर्सिग एवं फिजियोथेरेपी युनिट की मदद से वे कुछ ही दिनों में फिर से चलने लगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close