IANS

डीटल ने डी30 ‘सेल्फी’ फीचर फोन लांच किया

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| किफायती फीचर फोन बनाने वाली कंपनी डीटल ने बुधवार को नया फीचर फोन – डीटल डी30 लांच किया, जिसकी कीमत 899 रुपये रखी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अधिक से अधिक लोगों को बहुत ही कम दाम पर अधिकतम फायदा पहुंचाने के मकसद से इस फोन में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। महज 899 रुपये में उपलब्ध यह फोन मोबाइल उपभोक्ताओं के ऐसे बढ़ते वर्ग की जरूरतें पूरी करने के लिए बनाया गया है जो अपने मोबाइल फोन में एडवांस्ड फीचर का इस्तेमाल करने को उत्सुक हैं लेकिन बहुत कम दाम पर।

इस फोन में 2.4 इंच स्लीक डिस्प्ले और फ्लैश लाइट के साथ डिजिटल डुएल (फ्रंट और रियर) कैमरा लगा है। इसमें 1400 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है, जिसके साथ ऊर्जा बचत मोड इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है। इस फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिग, कॉल ब्लैकलिस्ट, मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट, ऑडियो/वीडियो प्लेयर तथा चार एलईडी लाइट जैसी कई विशेषताएं हैं। इस फोन में 16 जीबी तक का स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

एस. जी. कॉपोर्रेट मोबिलिटी (डीटल की मूल कंपनी) के प्रबंध निदेशक योगेश भाटिया ने कहा, हम भारतीय बाजार में अपना नया फीचर फोन डीटल डी30 को लांच करते हुए अत्यंत उत्साहित हैं, जहां कम कीमत के किफायती फोन की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। डीटल ने देश के हर कोने में मोबाइल फोन की उपयोगिता बढ़ाने की दिशा में हमेशा काम किया है। हमारा लक्ष्य हमेशा कम कीमत पर अधिकतम सुविधाओं की पेशकश करने का रहा है और डीटल डी30 इस दिशा में बढ़ाया गया एक अहम कदम है।

डीटल डी30 डुएल सिम और डुएल स्टैंडबाय, जीपीआरएस, वायरलेस एफएम, गेम्स आदि जैसे अतिरिक्त फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इस फोन पर एक साल की वारंटी है और इसमें इन-बिल्ट एसओएस तथा पैनिक बटन की भी सुविधा है जिससे उपभोक्ता जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी कॉल भी कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close