IANS

योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ , 25 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के जन्म शताब्दी वर्ष समारोह की शुरुआत करते हुए उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर योगी ने अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस पर हेमवती नंदन बहुगुणा की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। विधान भवन के तिलक हॉल में आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा, बहुगुणा जी एक महान व्यक्तित्व के स्वामी रहे। वह गरीबों, वंचितों और मजदूरों की आवाज थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों और जरूरतमंदों के हित में गुजार दिया लेकिन आश्चर्य की बात है कि लखनऊ में उनकी कोई मूर्ति ही नहीं है।

योगी ने कहा कि ये उन लोगों की मानसिकता को दर्शाता है कि जो चाहते हैं कि सिर्फ उनका ही परिवार सत्ता में रहे। बहुगुणा की स्मृति में छात्रों, नौजवानों, मजदूरों के बीच कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।

हेमवती नंदन बहुगुणा की पुत्री व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भी श्रद्धांजलि देने के बाद कहा, पिताजी की देश के प्रति अटूट आस्था थी। उनका स्वाभिमान ही हमारी धरोहर है। मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की आभारी हूं, जो आज पिताजी के नाम पर डाक टिकट जारी कर सम्मान दे रहे हैं। इससे पहले कभी उनके कार्य को तरजीह नहीं दी गई।

इस मौके विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, गोपाल टंडन, चौधरी लक्ष्मीनारायण समेत अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्घांजलि देकर नमन किया। नंद गोपाल नंदी, रमापति शास्त्री मौजूद रहे। इस मौके पर मौजूद वक्ताओं ने पूर्व सीएम को याद किया। बता दें कि जन्मशताब्दी वर्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close