IANS

कच्चे जूट का एमएसपी बढ़कर 3,700 रुपये प्रति क्विटंल

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| आर्थिक मामलों की संसदीय समिति (सीसीईए) ने बुधवार को कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 3,500 रुपये से बढ़ाकर 3,700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

आधिकारिक बयान में कहा गया, 2018-19 के सीजन के लिए शुद्ध औसत क्वालिटी (एफएक्यू) के कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3,700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। यह मूल्य 2017-18 के सीजन में प्रति क्विंटल 3,500 रुपये था।

बयान में कहा गया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन के भारित औसत ए-2 प्लस एफएल लागत से 63.2 फीसदी अधिक लाभ देगा। आशा की जाती है कि कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य से किसानों को उचित न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित होगा और जूट उत्पादन में निवेश बढ़ेगा, जिसके परिणामस्वरूप देश में उत्पादन और उत्पादकता बढ़ेगी।

बढ़ाया गया न्यूनतम समर्थन मूल्य कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों पर आधारित है। आयोग न्यूनतम समर्थन मूल्य की सिफारिश करते हुए उत्पादन लागत, समग्र मांग आपूर्ति, घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय मूल्य, अंतर-फसल मूल्य समानता, कृषि और गैर-कृषि क्षेत्रों के बीच व्यापार शर्तो तथा शेष अर्थव्यवस्था पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के संभावित प्रभाव को ध्यान में रखता है।

बयान में कहा गया कि भारतीय जूट निगम जूट उत्पादक राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूल्य समर्थन संचालन के लिए केन्द्रीय नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता रहेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close