IANS

बंगाल : सामूहिक हिंसा के दौरान मौत मामले में 4 गिरफ्तार

कोलकाता, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में दो राजनीतिक दलों के बीच हिंसा में शेख दिलदार नामक युवक की हत्या के मामले में बुधवार को चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

अदालत ने उन्हें सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।

बीरभूम के पुलिस अधीक्षक एन. सुधीर कुमार ने फोन पर आईएएनएस को बताया, सोमवार को दो राजनीतिक दलों के बीच संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। हमने सूरी थाना क्षेत्र से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि चारो आरोपी बीरभूमि के निवासी हैं लेकिन उन्होंने उनकी राजनीतिक पहचान नहीं बताई। गिरफ्तार हुए चारों आरोपियों और अन्य लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

सोमवार अपराह्न में बीरभूम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच हुए खूनी संघर्ष के दौरान दिलदार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि दिलदार भाजपा की जिला अल्पसंख्यक समिति का सदस्य था जिसकी तृणमूल के समर्थकों ने हत्या कर दी।

वहीं दूसरी तरफ, तृणमूल के जिला अध्यक्ष अन्नूब्रत मंडल ने कहा कि दिलदार और उनका परिवार कई सालों से पार्टी में सक्रिय थे। उन्होंने दिलदार की हत्या के लिए भाजपा के झारखंड निवासी कातिलों पर आरोप लगाया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close