IANS
एआई का वैश्विक कारोबार 1200 अरब डॉलर होगा : गार्टनर
नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का वैश्विक कारोबार इस साल बढ़कर 1200 अरब डॉलर हो सकता है। यह अनुमान अंतर्राष्ट्रीय रिसर्च कंपनी गार्टनर ने बुधवार को जारी किया।
गार्टनर ने कहा कि ग्राहकों के अनुभव, नए राजस्व और लागत में कटौती की बदौलत एआई से व्युत्पन्न वैश्विक कारोबार 2018 में पिछले साल के मुकाबले 70 फीसदी बढ़कर 1200 अरब अमेरिकी डॉलर हो सकता है।
एआई व्युत्पन्न कारोबार वर्ष 2022 में 3900 अरब डॉलर होने का अनुमान है।
गार्टनर के रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट जॉन डेविड लवलॉक ने कहा, अभिकलन शक्ति, परिमाण, वेग और आंकड़ों की विविधता व तटस्थ नेटवर्क में प्रगति के कारण पिछले 10 साल में एआई के सबसे क्रांतिकारी साबित होने की संभावना जताई जा रही है।
उन्होंने कहा कि 2022 तक एआई से प्रेरित वैश्विक कारोबार में 44 फीसदी वृद्धि होगी।