IANS

वनप्लस 6 भारत में 17 मई को लांच होगा

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| वनप्लस 5टी की सफलता के बाद चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने बुधवार को अपने अगले फ्लैगशिप वनप्लस 6 को भारतीय बाजार में 17 मई को लांच करने की घोषणा की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए स्मार्टफोन को मुंबई में लांच किया जाएगा और सबसे पहले इसे वनप्लस समुदाय को लांच स्थल पर एक्सपीरिएंस जोन में आजमाने दिया जाएगा।

यह डिवाइस प्री-बुकिंग के अमेजन प्राइम मेंबर्स पर 21 मई से उपलब्ध होगा।

वनप्लस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीट लाऊ ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, वनप्लस 6 का ग्लास डिजाइन ‘मूल्य की चेतना’ और ‘हाथ में पकड़ने पर प्रीमियम महसूस कराने’ के इर्द-गिर्द केंद्रित है और इसके ग्लास बैक में ‘नैनोटेक कोटिंग’ की पांच मुद्रित परतें हैं, जो स्मार्टफोन उद्योग में पहली बार है।

मेटल के फोन के बदले ग्लास की बॉडी होने के कई फायदे हैं।

लाऊ ने कहा, जिस तरह से प्रकाश की विभिन्न स्थितियों में कांच में बदलाव आता है, वह वनप्लस की डिजाइन टीम के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण चुनौती थी और हमारी टीम ने कांच के 70 प्रोटोटाइप का परीक्षण करने के बाद सबसे बढ़िया कांच का चुनाव किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close