ट्रंप के पहले राजकीय रात्रिभोज में डेमोक्रेटों को न्योता नहीं
वाशिंगटन, 24 अप्रैल (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने अपने पहले राजकीय रात्रिभोज में कांग्रेस के डेमोक्रेट सासंदों को उपस्थित होने के लिए आमंत्रण नहीं दिया।
न्यूयॉर्क टाइम्स की सोमवार की खबर के मुताबिक, इस वर्ष स्टेट रात्रिभोज के लिए अतिथियों की सूची में करीब 120 लोगों को शामिल किया गया है। पिछली बार इनकी संख्या 350 से अधिक थी। द्विदलीय और मीडिया से भरे पिछले रात्रिभोज में बेयांस जैसे पॉप आइकन और मशहूर हस्तियां भी शामिल हुई थीं।
व्हाइट हाउस ने कहा कि वाशिंगटन नेशनल ओपरा इस साल के रात्रिभोज में प्रस्तुति देगा।
आम तौर पर विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया जाता है, लेकिन ट्रंप ने परंपरा को तोड़ते हुए पत्रकारों को भी इससे अलग कर दिया, जबकि पत्रकारों को पिछले प्रशासन द्वारा बहुत सारे आमंत्रण मिले थे।
व्हाइट हाउस के अधिकारी के मुताबिक, आवश्यक रूप से आमंत्रित अमेरिकी सरकार के अधिकारी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत विशाल प्रतिनिधिमंडल को शामिल किए जाने के बावजूद यह सूची बहुत छोटी बनी है। इस सूची में ट्रंप ने निजी तौर पर केवल चार लोगों को आमंत्रित किया है।
अधिकारी ने कहा कि इस सूची में हालांकि एक डेमोक्रेट जॉन बेल एडवर्ड को जगह मिली है, जो लुइसियाना के राज्यपाल हैं।
आतिथियों की पूरी सूची मंगलवार को रात्रिभोज शुरू होने से ठीक पहले जारी होने की संभावना है।