जिम्बाब्वे में वन-डे और टी-20 टीम की कमान संभालेंगे धोनी
मुंबई। महेंद्रसिंह धोनी जिम्बाब्वे में होने वाली वन-डे और ट्वेंटी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर 17 सदस्यीय टीम की कमान संभालेंगे।
टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के दौरे पर तीन वन-डे और तीन टी-20 मैच खेलने है। वन-डे सीरीज 11 जून से और ट्वेंटी-20 सीरीज 18 जून से खेली जाएगी। जिम्बाब्वे दौरे के लिए फैज फजल, युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, करूण नायर और मनदीप सिंह जैसे चेहरों को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया।
चयन समिति प्रमुख संदीप पाटिल ने बताया कि प्रमुख खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन को जिम्बाब्वे दौरे के लिए विश्राम दिया गया है। महेंद्रसिंह धोनी ने खुद इस दौरे पर टीम की कमान संभालने की इच्छा जताई, जिसके चलते युवा खिलाड़ियों को उनके नेतृत्व में भेजा रहा है। इस दौरे पर युवा क्रिकेटर्स को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। चयन करते वक्त खिलाड़ियों की फिटनेस को भी देखा गया। आशीष नेहरा का ऑपरेशन होना है। इसे देखते हुए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए वन-डे व टी-20 टीम : महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान) , केएल राहुल ,फैज फैजल, मनीष पांडे, करूण नायर, अंबाती रायडू, रिषी धवन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, मंदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकट, युजवेंदर चहल।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, शार्दुल ठाकुर, रोहित शर्मा, स्टूअर्ट बिन्नी, रिद्धीमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा।