शहीद का नाम मोबाइल पर स्कैन करें और पढ़ें पूरी शौर्यगाथा
शौर्य स्थल पर जाने वाले पर्यटकों को मिलेगी खास सुविधा
उत्तराखंड सरकार राज्य के शूरवीरों की जानकारी हासिल करने के लिए एक खास सुविधा की शुरूआत करने जा रही है। प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया मुहिम में शामिल की गई इस सुविधा में लोग मोबाइल ऐप्लीकेशन के ज़रिए राज्य के किसी भी शहीद जवान के बारे में जानकारी ले सकेंगे।
देहरादून के चीड़ बाग में बनने वाले इस शौर्य स्थल का काम लगभग पूरा होने वाला है। इस जुलाई से लोग इस जगह को देख पाएंगे। देशभर के शहीद स्थलों की तुलना में इस जगह की बनावट बिलकुल अगल है। इस शौर्य स्थल में आपको आज़ादी के क्रांतिकारियों की डिजिटल झलक देख सकेंगे।
चीड़ बाग में बनने वाले इस शौर्य स्थल को डिजिटल माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने एक निजी कंपनी के साथ करार किया गया है। इसके तहत एक मोबाइल ऐप्लीकेशन तैयार किया जा रहा है। शौर्य स्थल पर आने वाले व्यक्ति को ये मोबाइल ऐप्लीएशन अपने फोन में डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद शहीद स्थल पर दर्ज किसी भी शहीद के नाम को आप मोबाइल कैमरा से स्कैन करेंगे, तो शहीद के बारे में हर जानकारी आपके मोबाइल पर मिल जाएगी।
मोबाइल पर भेजी गई शहीद की जानकारी में शहीद के जन्म से लेकर शहादत तक की पूरी कहानी होगी। इस शौर्य स्थल में परमवीर चक्र विजेताओं की याद में शौर्य की दीवार भी तैयार की जा रही है।