गन्ना किसानों के बकाया भुगतान पर सरकार कर रही विचार : पासवान
नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने सोमवार को कहा कि सरकार चीनी मिलों द्वारा गन्ना उत्पादकों के बकाये के भुगतान की समस्याओं का समाधान करने पर विचार कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए चीनी की बिक्री, किसानों को अनुदान प्रदान करने और इथनॉल उत्पादन पर कर कटौती जैसे उपायों पर विचार कर रही है। पासवान, सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान समेत मंत्रिसमूह की बैठक में गन्ना किसानों के 18,000 रुपये से अधिक बकाया राशि का भुगतान करने में चीनी मिलों को सहायता प्रदान करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।
पासवान ने कहा कि बैठक में चीनी विकास कोष (एसडीएफ) की राशि बढ़ाने के लिए चीनी पर उपकर लगाने और उत्पादन लागत कम करने के लिए किसानों को अनुदान प्रदान करने समेत जीएसटी के मसले पर विचार किया गया।
सरकार इथनॉल पर जीएसटी दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने पर विचार कर रही है जिससे इसका उत्पादन बढ़ाया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रस्ताव जल्द ही मंत्रिमंडल की बैठक में रखी जाएगी।