IANS

पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड की नई स्कीम लाएगी

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| पराग पारीख फाइनेंशियल एडवायजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सोमवार को कम जोखिम और ज्यादा तरलता के साथ बेहतर रिटर्न वाला म्यूचुअल फंड लाने की घोषणा की गई।

‘पराग पारिख लिक्विड फंड’ नाम से लाई जाने वाली इस नई स्कीम में निवेश से कम जोखिम और अधिक तरलता के साथ उचित रिटर्न का दावा किया गया है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह स्कीम मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में 80-100 प्रतिशत निवेश करेगी और 0-20 प्रतिशत धन डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाएगी।

पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड के चेयरमैन व सीईओ नील पराग पारिख ने कहा, हमें अपने निवेशकों एवं साझीदारों से लिक्विड स्कीम की जरूरत पर निरंतर फीडबैक मिला है। यह उन्हें एसटीपी (सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान) रूट के जरिये हमारी मौजूदा इक्विटी योजना -पराग पारिख लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड में लेनदेन और निवेश करने में सक्षम बनायेगी।

इस स्कीम में न्यूनतम शुरुआती निवेश 5000 रुपये करने का प्रावधान है और न्यूनतम अतिरिक्त खरीदारी 1000 रुपये से की जाएगी। यह स्कीम 14 मई, 2018 को दोबारा खुलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close