IANS

डिश टीवी ने की हैकाथॉन की घोषणा

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| डीटीएच ब्रांड डिश टीवी इंडिया लि. ने एमएंडई/ब्रॉडकास्ट उद्योग की पहली हैकाथॉन ‘डिश-ए-थॉन’ की घोषणा की है। कंपनी ने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए अनूठे उत्पाद विकसित करने और असरदार समाधान बनाने के लिए टेक उत्साहियों को आमंत्रित किया है।

कंपनी ने सोमवार को कहा कि इसकी मदद से डिजिटल रूपांतरण को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी ने कहा कि इस अनूठी हैकाथॉन का उद्देश्य हलचल मचाने वाले आइडियाज को आमंत्रित करना है। इसमें भारत में नवान्वेषी युवाओं की प्रतिभागिता देखी जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन खुले हैं और प्रविष्टियां जमा कराने की अंतिम तिथि 7 मई, 2018 है।

‘डिश-ए-थॉन’ की घोषणा करते हुए डिश टीवी इंडिया के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल दुआ ने कहा, मीडिया/कंटेंट वितरण मंच के लिए अपनी खोजपरक अप्रोच के साथ, डिश टीवी तकनीक की मदद से टीवी देखने के अनुभव को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी व्यापक टेक पारितंत्र से खोजपरक उत्पादों को विकसित करेगी। हमारी नवीनतम पहल, ‘डिश-ए-थॉन’ का उद्देश्य ग्राहकों को असाधारण अनुभव प्रदान करना है। यह टेक उत्साहियों को नए विचारों के साथ आगे आने का अवसर प्रदान करेंगे।

डिश टीवी इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखप्रीत सिंह ने कहा, यह उद्योग में पहली बार शुरू की गई पहल है। यह नए उत्पादों को बनाने और डिजिटल रूपांतरण को बढ़ावा देने के लिए नए विचारों की पेशकश करने के लिए डीटीएच उद्योग में नवाचार को प्रोत्साहन देता है। डिश-ए-थॉन इनोवेटर्स को एक मंच प्रदान करेगी, ताकि टीवी देखने के मौजूदा अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और इस उद्योग में भविष्य में हलचल मचाने के लिए तैयारी की जा सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close