जीमेल यूजरों को मिल रहे अवांछित मेल : रिपोर्ट
सैन फ्रांसिस्को, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| कुछ जीमेल यूजरों ने दावा किया है कि उन्हें अपने खुद के खातों से भेजे गए विज्ञापन मिल रहे हैं, जबकि उन्होंने अपने पासवर्ड को भी अपडेट रखा है तथा ‘दो चरण सत्यापन’ का भी प्रयोग करते हैं।
मशाब्ले की रविवार की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पैम फिल्टर से मैसेज को बचाने के लिए स्पैमर जाली ईमेल हेडर का प्रयोग कर रहे हैं, ताकि वे यूजरों के पास पहुंचे। हालांकि उन्हें कनाडा की दूरसंचार कंपनी ‘टेलस’ के माध्यम से भेजा जा रहा है।
इन ईमेलों के सब्जेक्ट में ‘पुरुषों के वजन घटाने और वृद्धि के लिए पूरक आहार’ की बात कही गई है।
गूगल प्रवक्ता के हवाले से बताया गया, हम इससे वाकिफ हैं कि जीमेल यूजरों का एक बहुत ही छोटा हिस्सा इन स्पैम्स से प्रभावित हैं। हम इन्हें दूर करने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा, हम सभी ईमेल की पहचान कर रहे हैं और उसे स्पैम फिल्टर में भेज रहे हैं और यह मानने का कोई कारण नहीं है कि किसी यूजर की गलती से ऐसा हुआ है।