फेसबुक पर मानहानि का मुकदमा करेंगे ब्रिटिश प्रचारक
लंदन, 23 अप्रैल (आईएएनएस)| ब्रिटेन में एक उपभोक्ता प्रचारक मार्टिन लेविस फेसबुक पर दर्जनों झूठे विज्ञापनों में उनके नाम का इस्तेमाल किए जाने से बिफर उठे हैं।
उन्होंने फेसबुक पर मानहानि का मुकदमा करने की तैयारी में हैं। ब्रिटेन में एक उपभोक्ता वित्त सूचना वेबसाइट ‘मनी सेविंग एक्सपर्ट डॉट कॉम’ के संस्थापक ने कहा कि फेसबुक पर लगभग 50 झूठे विज्ञापनों में उनके नाम का इस्तेमाल किया गया, जिससे उनके सम्मान को क्षति पहुंची है।
रिपोर्ट के अनुसार, लेविस जल्द ही उच्च न्यायालय में फेसबुक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने वाले हैं। उन्होंने इसके लिए हर्जाना मांगा है और कहा है कि उस राशि को वह घोटाला विरोधी सेवार्थ कार्यो में खर्च करेंगे।
लेविस ने बताया कि ब्रिटेन की वित्त नियामक संस्था ‘फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी’ (एफसीए) की काली सूची में दर्ज एक बाइनरी ट्रेडिंग कंपनी में एक महिला ने एक लाख पाउंड निवेश कर दिया। दुखद यह है कि कंपनी के विज्ञापन में उनके नाम का उपयोग किया गया था।
उधर फेसबुक ने सफाई दी है कि दुष्प्रचार करने वाले विज्ञापन निषिद्ध हैं और अगर ऐसा कोई मामला मिलता है तो उस विज्ञापन को तुरंत हटा दिया जाता है।