IANS

छग : सुकमा में मुठभेड़ के बाद नक्सली भागे, हथियार बरामद

रायपुर/सुकमा, 23 अप्रैल (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग गए। सर्चिग में जवानों ने नक्सलियों के सामान सहित हथियार बरामद किए हैं। उन्होंने कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा भी किया है।

पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा कि रविवार शाम पुसपाल थाना क्षेत्र की चांदामेटा पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी। जिला पुलिस बल और स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस पार्टी सर्चिग के लिए रवाना हुई थी। पार्टी को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में नक्सलियों के पैर उखड़ गए। नक्सली पहाड़ी का फायदा उठाकर ओडिशा की ओर भाग गए।

उन्होंने कहा कि सर्चिग के दौरान मुठभेड़ स्थल पर मौजूद साक्ष्य, खून के धब्बे और घसीटे जाने के निशान से यह साबित होता है कि कम से कम 3 नक्सली मारे गए हैं और कई लहुलूहान हुए हैं। मारे गए साथियों के शव नक्सली अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे। घटनास्थल से बंदूक, बैनर, पोस्टर, नक्सली साहित्य, दवाइयां, गोला-बारूद, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियों का जखीरा बरामद हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close