Main Slide

कृष्णप्पा गोथम की धमाकेदार पारी ने राजस्थान को जीत की राह पर लौटाया

आखिरी ओवर नें राजस्थान ने दर्ज की रोमांचक जीत

आईपीएल 2018 के रोमांचक मुकाबले में कृष्णप्पा गोथम ने राजस्थान रॉयल्स को हारे हुए मैच में जीत दिला दी। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम अब आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है।

सुपर संडे को हुए मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले संजू सैंमसन ने ताबड़तोड़ 52 रन और बेन स्टोक्स ने 40 की अच्छी बैटिंग की। लेकिन कृष्णप्पा गोथम की शानदान बैटिंग पूरे मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।अंतिम ओवरों में कृष्णप्पा गोथम ने 11 बॉल में 33 रन की धमाकेदार बल्लेबाजी की, जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल सीजन-11 के अंतर्गत खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हरा दिया।

सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट पर 167 रन का स्कोर बनाया। इस  मैच में मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 72 रन और ईशान किशन ने 58 रनों के बेहतरीन पारियां खेली। 168 रनों के लक्ष्य को राजस्थान की टीम ने 19.4 ओवर में 168 रन बनाकर हासिल कर लिया।

यह जीत राजस्थान के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि इस जीत की बदौलत राजस्थान लगातार मिल रही हार से हटकर जीत के रास्ते पर आ गया है। वहीं मुंंबई को इस हार ने अपनी पोज़ीशन से अंक नीचे गिरा गया है। मुंबई अब आईपीएल की अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close