IANS

दिल्ली में नई ऊंचाई पर पहुंचा पेट्रोल

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रविवार को बीते पांच साल की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 74.40 रुपये प्रति लीटर बिका।

बीते शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 74.08 रुपये प्रति लीटर रही थी। इससे पहले 14 सितंबर, 2013 को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 76.06 रुपये प्रति लीटर हो गया था।

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमतें नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं।

कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 77.10 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 82.25 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 77.19 रुपये प्रति लीटर था।

इससे पहले कोलकाता में पेट्रोल अगस्त 2014 में 78.03 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में मार्च 2014 में 82.07 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में जुलाई 2014 में 76.93 रुपये प्रति लीटर हो गया था।

खाड़ी देशों में जारी तनाव और ओपेक देशों की ओर से उत्पादन कटौती करने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी का सिलसिला जारी है।

शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 73.56 डॉलर प्रति बैरल था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close