दिल्ली : वंचित बच्चों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र उद्घाटित
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी के रामा विहार में प्रमनित फाउंडेशन ने वंचित बच्चों और वयस्कों के लिए रोटरी क्लब के सहयोग से ई-शिक्षण और कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया है।
इस केंद्र में चैरिटेबल लाइब्रेरी और एजुकेशन सेंटर होंगे। प्रमनित फाउंडेशन के अध्यक्ष बृजेश माथुर ने कहा, प्रमनित फाउंडेशन बच्चों को प्रमाण-पत्र भी देगा, ताकि उन्हें अपनी आजीविका के लिए अच्छे प्लेसमेंट मिल सकें।
पार्षद जैनेन्द्र डबास ने इस तरह के कार्य के लिए प्रमनित फाउंडेशन की सराहना की और साथ ही वंचित बच्चों और वयस्कों की शिक्षा के लिए अपने पूरे सहयोग का भरोसा दिया।
रोटरी क्लब ऑफ कैपिटल सिटी, नई दिल्ली के अध्यक्ष अमृत मोहिनी सूरी ने कहा, हमारा क्लब हमेशा प्रमनित फाउंडेशन के समर्थन में है और सेंटर में अच्छी शिक्षा सुचारु रूप से चले, इसके लिए हमारे क्लब ने कंप्यूटर दान किए हैं।
उन्होंने आगे कहा, हमारा क्लब वंचितों की शिक्षा और उन्हें स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमेशा कार्यरत रहेगा।
रोटारियन नीरज दिगानी जिन्होंने इस ई-शिक्षण और कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का बीड़ा उठाया है, ने कहा कि वे वंचित लोगों के विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।