आईपीएल-11: बेंगलोर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
बेंगलुरू, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
बेंगलोर ने इस मैच के लिए अपने अंतिम एकादश में दो बदलाव किया है और सरफराज खान की जगह मनन वोहरा तथा नवदीप सैनी की जगह कोरी एंडरसन को टीम में शामिल किया गया है।
दिल्ली के लिए हर्षल पटेल अपना पदार्पण करेंगे। उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह अंतिम एकादश में चुना गया है।
दिल्ली को अपने पिछले कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 71 रन से हार का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर को भी मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों मात खानी पड़ी हैं। ऐसे में दोनों टीम की कोशिश फिर से जीत पर लगी है।
दिल्ली डेयरडेविल्स : गौतम गंभीर (कप्तान), जेसन रॉय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, क्रिस मौरिस, विजय शंकर, ग्लैन मैक्सवेल, शाहबाज नदीम, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट और हर्षल पटेल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी काक (विकेटकीपर), मनन वोहरा, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोरी एंडरसन, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।