केरल : हिरासत में मौत मामले में पुलिस अधिकारी का तबादला
अलुवा(केरल), 21 अप्रैल (आईएएनएस)| केरल के अर्नाकुलम में पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में अपराध शाखा द्वारा की जा रही जांच के मद्देनजर जिले के पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) ए. वी. जॉर्ज का शनिवार को तबादला कर दिया गया।
इससे पहले पीड़ित श्रीजित(26) को हिरासत में लेने वाले एक उपनिरीक्षक और तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुष्ट पुलिस सूत्रों के मुताबिक जॉर्ज समेत अन्य पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है।
संयोग से तीनों गिरफ्तार पुलिसकर्मी जॉर्ज के अंतर्गत काम करते थे और अपनी गिरफ्तारी से कुछ देर पहले टीवी पर बाद में दिखाए गए वीडियो में कहा था कि उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों को बचाने के लिए बलि का बकरा बनाया जा सकता है।
जॉर्ज कुछ वर्ष पहले उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पीडीपी नेता अब्दुल नासिर मदनी को गिरफ्तार किया था। उन्होंने अभिनेत्री अपहरण मामले की भी जांच की थी, जिसमें सुपरस्टार दिलीप को गिरफ्तार किया गया था।
जॉर्ज के खिलाफ यह कार्रवाई उस समय की गई है, जब कांग्रेस नीत विपक्षी दल मामले में सरकार पर दबाव बना रही है। राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष एम.एम. हुसैन ने जॉर्ज को निलंबित करने की मांग की है, वहीं विपक्षी दल के नेता रमेश चेन्निथला इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए सोमवार को 24 घंटे तक उपवास रखने वाले हैं।
श्रीजित के साथ समस्या तब शुरू हुई, जब 56 वर्षीय वासुदेवन ने अपने घर में कुछ लोगों द्वारा धमकाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक विशेष दल ने सात अप्रैल को दो बच्चों के पिता श्रीजित को आत्महत्या के लिए उकसाने व दंगे करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। बाद में नौ अप्रैल को उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
राज्य सरकार ने इस मामले में वारापुझा पुलिस थाने के सर्किल इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर दीपक और दो अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।