जैकसन ने बच्चों के लिए अर्ली लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया
ग्रेटर नोएडा, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| समुदायों के विकास तथा उर्जा एवं इंजीनियरिंग समाधानों में अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए जैकसन ग्रुप ने शनिवार को कासना, ग्रेटर नोएडा, उत्तरप्रदेश में एक अर्ली लर्निंग सेंटर (ईएलसी) का उद्घाटन किया।
ईएलसी 2 से 8 साल की उम्र के बच्चों के लिए एक डे केयर सुविधा है, जो गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के बच्चों को सीखने, खेलने और बढ़ने का मौका प्रदान करती है। पहली प्रावस्था में ईएलसी, कासना में 2 से 8 साल की उम्र के 25 बच्चों को पंजीकृत किया जाएगा। इन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षित अध्यापक एवं असिस्टेन्ट नियुक्त किए गए हैं। सरकार की पहल ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के मद्देनजर, ईएलसी लड़कियों को प्राथमिकता देगा।
सेंटर का उद्घाटन करते हुए जैकसन ग्रुप के उपाध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक सुंदीप गुप्ता ने कहा, जैकसन ग्रुप शिक्षा एवं स्वास्थ्य पहलों के माध्यम से गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के बच्चों के जीवन में सकारात्मक योगदान देना चाहता है। कासना स्थित हमारा अर्ली लनिर्ंग सेंटर इसी दिशा में एक प्रयास है, जिसके माध्यम से हम समाज के वंचित समुदायों के बच्चों के समग्र विकास को सुनिश्चित करेंगे। समाज के प्रति जिम्मेदार कोरपोरेट होने के नाते हम भविष्य में ऐसे कई सेंटर लॉन्च करेंगे और बड़ी संख्या में बीपीएल परिवारों के बच्चों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।