आईपीएल-11: पंजाब के सामने 192 का लक्ष्य
कोलकाता, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| ओपनर क्रिस लिन के 74 रन और कप्तान दिनेश कार्तिक के 43 रन की उपयोगी पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के एक मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सात विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआ सही नहीं रही और उसके हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन मात्र एक रन बनाकर ही आउट हो गए। लिन ने इसके बाद रोबिन उथप्पा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 72 और कार्तिक के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभाई।
लिन ने 41 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए। आईपीएल में लिन का यह चौथा अर्धशतक है। वह पारी के 15.2 ओवर में टीम के 147 के स्कोर पर आउट हु़ए। उथप्पा ने 23 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 34 रन बनाए जबकि कार्तिक ने 28 गेंदों पर छह चौके लगाए।
शुभम गिल ने आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 14 और आंद्र सरेल ने सात गेंदों पर दो चौके लगाते हुए 10 रन बनाए। कोलकाता की टीम आखिरी पांच ओवर में 45 रन ही जोड़ पाई इसी वजह से वह 200 के पार नहीं पहुंच पाई।
पंजाब के लिए एंड्रू टाई ने 30 रन पर दो विकेट और बरिन्दर शरण ने 50 रन दो विकेट झटके। इसके अलावा मुजीब उर रहमान ने 32 रन पर एक विकेट और कप्तान रविचंद्रन अश्विन को 33 रन पर एक विकेट मिला।