Main Slide

ये हैं आईपीएल-2018 के शतकवीर, जानिए किसमें कितना है दम

अभी तक दो बल्लेबाजों ने खेली है शतकीय पारी

वीवो आईपीएल -2018 में गुरूवार और शुक्रवार को दो धमाकेदार शतक देखने को मिले। पंजाब के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल के धमाकेदार शतक के बाद शेन वाटसर का बल्ला भी खूब जमकर बोला। चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज शेन वाटसन के राजस्थान के खिलाफ धमाकेदार 106 रनों की शतकीय पारी के बदौलत चेन्नई आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

अपने नए घरेलू मैदान में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 204 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 18.3 ओवर में महज़ 140 रन पर समिट गई। चेन्नई के चार मैचों में यह टीम की तीसरी जीत है,जबकि राजस्थान को पांच मैच खेल कर तीन मैच हार चुकी है।

आईपीएल इतिहास में क्रिल गेल ने छह बार, तो शेन वाटसन ने लगाया तीन बार शतक।

लंबे समय तक राजस्थान टीम के खिलाड़ी रह चुके शेन वाटसन ने इस बार चेन्नई के लिए खेलते हुए सिर्फ 57 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की मदद 106 रन ठोक डाले। शेन वाटसन से पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब टीम से क्रिस गेल ने गुरुवार को नाबाद 104 रन बनाए थे।

इस साल वीवो आईपीएल सीज़न -11 में शेन वाटसन और क्रिस गेल ने शतक जड़ दिया है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा बार ( छह बार) शतक जड़ने का रिकॉर्ड फिलहाल क्रिस गेल के पास है। वहीं शेन वाटसन आईपीएल में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं। शेन वाटसन ने तीन बार शतकीय पारी खेली है।

दोनो ही खिलाड़ी अब अपनी नेशनल टीमों में कभी-कभार खेलते हुए दिखते हैं। ऐसे में यह देखने लायक होगा कि आईपीएल सीज़न -11 में इन दोनों विस्फोटक बल्लेबाजों में किसके सर ऑरेंज कैप सजेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close