आईपीएल-11: राजस्थान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
पुणे, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
चेन्नई अपने नए घरेलू मैदान पुणे में अपना पहला मैच खेल रहा है। टीम ने इस मैच के लिए दो बदलाव किये हैं और कर्ण शर्मा और सुरेश रैना को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
राजस्थान ने भी अंतिम एकादश में दो बदलाव किया है। हेनरिक क्लासेन और स्टुअर्ट बिन्नी को टीम में शामिल किया गया है जबकि डी आर्की शॉर्ट और धवल कुलकर्णी को बाहर बिठाया गया है।
टीमें :
राजस्थान- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, के गौतम, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, बेन लॉगिन।
चेन्नई- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), शेन वाटसन, अंबाति रायडु, सुरेश रैना, सेम बिलिंग्स, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर।