IANS

आने वाले समय में आईपीएल के हर मैच से 10-20 लाख डॉलर कमाएंगे खिलाड़ी : ललित मोदी

लंदन, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी का मानना है कि एक समय ऐसी भी आएगा, जब इस लीग में खिलाड़ी हर मैच में 10 से 20 लाख डॉलर की कमाई करेंगे।

हालांकि, ललित ने चेताया भी है कि इससे देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय टी-20 प्रारूप की छवि धुंधली पड़ जाएगी।

एक दशक पहले आईपीएल की शुरुआत की गई थी। आज यह लीग विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग में शुमार हो गई है। ललित ने ब्रिटेन के समाचार पत्र ‘डेली टेलीग्राफ’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, आईपीएल बना रहेगा। यह विश्व में सबसे प्रभावशाली लीग साबित होगी।

आईपीएल की टीमों के मालिक जाने-माने व्यवसायी हैं, वहीं क्रिकेट के लिए जुनून प्रायोजकों और प्रसारणकर्ताओं को इस लीग की ओर खींचता है।

वर्तमान में नजर डाली जाए, तो लीग में शामिल इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स एक सीजन में 19.5 लाख डॉलर अदा कर रही है, लेकिन मोदी का मानना है कि आईपीएल के खिलाड़ी भविष्य में इंग्लिश प्रीमियर लीग और एनएफएल के स्टार खिलाड़ियों जितनी कमाई कर सकते हैं।

ललित ने कहा, आईपीएल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। आप देखेंगे कि खिलाड़ी हर मैच में 10 से 20 लाख डॉलर की कमाई करेंगे। यह जल्द होगा।

आईपीएल की प्रशंसा करते हुए ललित ने इस बात की भी चेतावनी दी है कि इस लीग से देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय टी-20 प्रारूप की अहमियत खत्म हो जाएगी।

उन्होंने कहा, आज के समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मायने नहीं रखता। भारतीय प्रशंसकों के सामने इसका मूल्य न के बराबर है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close