किरणबाला मामला चिंताजनक, मामले की जांच हो : विहिप
नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| पंजाब के होशियारपुर की किरणबाला का पाकिस्तान में रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने, तुरंत धर्मातरण कर दूसरी शादी करने तथा भारत न लौटने की इच्छा व्यक्त करने को विश्व हिन्दू परिषद ने गंभीर मामला बताते हुए सारे प्रकरण की गहन जांच की मांग की है।
विहिप के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने शुक्रवार को कहा कि इस पूरे प्रकरण में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की संलिप्तता स्पष्ट लग रही है।
उन्होंने कहा कि घटना से न सिर्फ महिला के परिजन बल्कि अन्य देशवासी भी स्तब्ध हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा तथा हिन्दू तीर्थयात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण यह मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने न सिर्फ इसकी गहन जांच बल्कि धार्मिक यात्रा पर पाकिस्तान गए अन्य यात्रियों की सुरक्षा को भी चाक-चौबंद किए जाने का सरकार से आग्रह किया।
आलोक कुमार ने यह भी कहा कि किरणबाला के भारतीय नागरिक होने के नाते उसे अविलंब स्वदेश बुलाकर पूछा जाए कि आखिर क्या परिस्थितियां थीं जिनके कारण उसे कथित पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट से शादी करनी पड़ी।