उप्र में दलितों को मिलेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन
लखनऊ, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब दलितों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की कवायद शुरू की है। इसके तहत उप्र के 19 जिलों में दलितों को बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक संजय गोयल ने बताया कि प्रदेश के 19 जिलों के शहरी दलित (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति) भी अब सौभाग्य योजना की तर्ज पर मुफ्त बिजली कनेक्शन पाएंगे।
निगम के मुताबिक, इसमें नगर पालिका, नगर पंचायत एवं नगर निगम के 187 वाडरें का चयन किया गया है।
राज्य सरकार की योजना के तहत लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अमेठी, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर व पीलीभीत जिलों में नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के एक-एक वार्ड का चयन किया गया है।