Main Slideराष्ट्रीय

दाऊद के लिए नहीं किया खड़से के मोबाईल से कॉल

dawood-ibrahim_55dd768b55a03एजेंसी/ मुंबई : मुंबई पुलिस ने उन आरोपों का खंडन कर दिया है जो कि महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से को लेकर लगाए गए थे। इन आरोपों के तहत कहा गया था कि खड़से के फोन से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नंबर पर न तो कोई कॉल किया गया और न ही इस पर कोई कॉल रिसीव ही हुआ।

दरअसल आम आदमी पारर्टी की नेता प्रीति शर्मा ने आरोप लगाया था कि एकनाथ खड़से ने डॉन से बात की थी। जिसे लेकर मुंबई पुलिस ने स्थिति साफ कर दी। इस मामल में मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राजस्व मंत्री खड़से के फोन नंबर की जांच की जा रही थी।

मगर वर्ष 2015 के सिंतबर माह से अप्रैल 2016 तक दाऊद को किसी तरह का फोन नहीं किया गया और न ही दाऊद की ओर से कोई कॉल आया। प्रीती शर्मा मेनन ने दावा किया था कि खड़से ने दाऊद की पत्नी महजबीन शेख को फोन किया था। राजस्व मंत्री खड़से ने स्वयं इन आरोपों को गल बताया। बाद में जब मुंबई पुलिस ने जांच की तो यह मामला गलत निकला।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close